स्पोर्ट्स

अगले दो दिन में शाकिब को एनओसी देने पर होगा फैसला : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में शाकिब अल हसन के खेलने पर फिर से संशय हो गया है. दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बोला कि वो उनकी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) पर फिर से विचार हो सकता है.

बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ उनके आवास पर मीटिंग के बाद बोला कि शाकिब को एनओसी देने पर अगले दो दिन में विचार होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, खान ने बोला कि, मैंने सुना है कि मैंने उनके पत्र को नहीं पढ़ा. हो सकता है कि मैं उसे नहीं समझ पाया.

वो टेस्ट खेलना चाहता है जैसा कि उसने बोला. उन्होंने आगे बोला कि, अगले दो दिनों में हम उनके एनओसी पर विचार करेंगे. वैसे शाकिब ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाय आईपीएल में खेलना चाहते है.

रविवार को शाकिब ने दावा किया था कि बीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाय आईपीएल को खेलने के उनके फैसले को गलत तरीके से पेश किया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button