राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : चिराग और सात्विक की जीत, नहीं बना सके क्वार्टर फाइनल में जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में टोक्यो ओलंपिक में भारत के चिराग और सात्विक की जोड़ी ने ब्रिटेन की जोड़ी के खिलाफ 21-17, 21-19 जीत दर्ज की. इस जीत के बावजूद उन्हें क्वार्टर फाइनल का टिकट नहीं हासिल हो सका क्योंकि हर ग्रुप से दो टीमों को आगे बढ़ना है. भारत अपने ग्रुप में ताइवान और इंडोनेशिया के बाद तीसरे नंबर पर रहा.

चिराग और सात्विक ने ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वैंडी की जोड़ी के खिलाफ अपने मैच में आसानी से जीत हासिल की. इन्होंने पहले गेम में ब्रिटिश जोड़ी को 21-17 से मात दी, दूसरा गेम 21-19 से जीता. ब्रिटिश जोड़ी ने दूसरा गेम जीतकर मैच को तीसरे गेम तक ले जाने की कोशिश की, चिराग और सात्विक की भारतीय जोड़ी ने ऐसा होने नहीं दिया.

चिराग और सात्विक की जोड़ी को अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहना होगा. इसके अलावा भारत के जीते कुल मैचों की संख्या ग्रुप के टॉप 2 पर मौजूद ताइवान और इंडोनेशिया के मैच कम रही. भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीतना जरूरी था ही. साथ ही ये भी जरूरी था कि इंडोनेशिया चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ अपना मैच जीते. उधर इंडोनेशियाई जोड़ी अपना मैच हार गयी जिससे भारत को क्वार्टर फाइनल का टिकट नहीं मिल सका.

Related Articles

Back to top button