राज्य

दिल्ली सरकार का अहम फैसला- 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, इस नियम का पालन करना जरूरी

नई दिल्‍ली: कोरोना के कारण ट्रैक से उतरी जिंदगी धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रही है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 1 नवंबर से राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए सशर्त खोलने का निर्णय लिया है। इस बारे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों को क्‍लास में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। ये स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के हालात इस वक्त काबू में हैं। चिंता की बात नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी भी मिल गई है। इसके अलावा यह भी नियम है कि स्कूल के स्टाफ को सौ फीसदी टीका लगा हो, नहीं लगा हो तो तुरंत लगवाएं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अभी तक 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं।

इन स्कूलों में परीक्षाओं का संचालन कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चे फेस मास्क के साथ स्कूल आ रहे हैं। हालांकि किसी भी स्टूडेंट को अनिवार्य तौर पर स्कूल बुलाने की मनाही है।

Related Articles

Back to top button