राज्य

हरियाणा: गुरुग्राम में डेंगू के मामले बढ़कर हुए 293

गुरुग्राम: दो और लोगों के पॉजिटिव आने के साथ ही यहां डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 293 हो गए है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं है। विशेषज्ञों का दावा है कि तापमान में और गिरावट के साथ इस महीने के अंत तक डेंगू के मामलों में पूरी तरह से कमी आने की उम्मीद है।

तापमान में गिरावट के साथ गुरुग्राम में भी डेंगू के मामले कम होने लगे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांचे गए 63 संदिग्ध मामलों में से मंगलवार को केवल दो पॉजिटिव पाए गए। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुधा गर्ग के मुताबिक, जिले में जहां अक्टूबर के अंत तक रोजाना डेंगू के 7-8 मरीज मिले, वहीं नवंबर में दिवाली के बाद से लगातार संख्या में कमी आ रही है।

गर्ग ने कहा, पिछले कई दिनों से केवल 2-3 डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चालू महीने के अंत तक डेंगू के मामलों पर अंकुश लग जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, जब तक डेंगू पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक हमें सतर्क रहना होगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 5,113 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से केवल 293 मरीज ही पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के डेंगू वार्ड में सिर्फ 12 मरीज भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button