उत्तराखंड

कैबिनेट बैठक में यूसीसी पर विस्तृत चर्चा, अब कानून बनेगा!

उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी ड्राफ्ट का किया अध्ययन, अब विधानसभा में पेश करेगी धामी सरकार

आज देर शाम संपन्न हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक
सीएम धामी ने यूसीसी ड्राफ्ट पर की विस्तृत चर्चा
अब सरकार विधानसभा सत्र में पेश करेगी ड्राफ्ट

देहरादून (गौरव ममगाई)। आज देर शाम उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिये गए। खास बात रही कि कैबिनेट बैठक में सीएम ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के बारे विस्तृत रिपोर्ट मांगी। अब संभावना है कि आगामी विधानसभा सत्र में यूसीसी ड्राफ्ट को धामी सरकार पेश कर सकती है। सीएम धामी पहले ही यूसीसी को प्राथमिकता बता चुके हैं।
इसके अलावा दूसरा महत्वपूर्ण फैसला महालक्ष्मी योजना से जुड़ा है, धामी कैबिनेट ने महालक्ष्मी योजना में लाभ के दायरे में बेटे को भी शामिल कर दिया, जबकि पहले सिर्फ बेटी जन्म पर ही लाभ मिलता था। इसके अलावा कैबिनेट में कर्मचारी से जुड़े व कई अन्य विषयों पर फैसले लिये गये।

प्रमुख फैसले ::

-समान नागरिक संहिता के अब तक के कार्यों पर कैबिनेट को बताया और अनुमोदन लिये गए। जो आदेश अब तक गए

-मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में पहले केवल दो बालिका के जन्म में किट दी जाती थी। अब लड़का हो या लड़की। किट दी जाएगी।

-रोडवेज में मृतक आश्रित के 195 पदों को अनफ्रीज किया गया

-आवास नाले से दूरी 50 के बजाय पांच मीटर की गई। पेट्रोल पंप के लिए नदी से 150 मीटर रहेगी।

-कर्मचारी सामूहिक बीमा योजना में 100 मासिक से 350, 200 को 700, 400 को 1400 किया गया। बीमा एक लाख से बढ़कर पांच लाख, दो लाख से बढ़कर पांच और चार लाख से बढ़कर 10 लाख किया गया।

-उद्योगों के नक्शे अब सेडा ही पास करेगा। पुरानी व्यवस्था बदली गई।

-अंत्योदय व बीपीएल कार्ड धारकों को हर महीने आठ रुपये किलो के हिसाब से एक किलो नमक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button