उत्तराखंडराज्य

माघ पूर्णिमा पर “हर हर गंगे” बोल कर हरिद्वार हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

हरिद्वार: बुधवार को माघ पूर्णिमा पर्व पर सुबह ही हरकी पैड़ी गंगा घाट पर श्रद्धलु भारी संख्या में स्नान करने पहुंच गए। गंगा घाट पर श्रद्धालुयों की भीड़ से बाजार के व्यापारियों के चेहरे की रौनक भी लौट आयी। कोरोना की तीसरी लहर में मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों ने बाजार में लौटी रौनक से राहत की सांस ली।

जैसे जैसे सूर्य की तपन तेज होती रही वैसे वैसे गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती रही। हरकी पैड़ी पर पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार प्रकाश का कहना है। श्रद्धालुयों की इस भीड़ को देखकर लग रहा है बाजार की हालत अब सुधरने वाली है। व्यापारी आशुतोष का कहना है इसको देखकर लगता है कि इस बार वीकेंड पर भी यात्री हरिद्वार आएंगे।

यूपी,दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग भी की जा रही है। साथ ही, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल में गाड़ियां पार्क करवाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button