स्पोर्ट्स

धोनी अपनी सीमाओं को समझते हैं, शास्त्री और विराट से नहीं होगा टकराव: सौरव गांगुली

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप में (ICC T20 World Cup) 14 साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर से इतिहास दोहराने के लिए बेताब है. और इस मंजिल तक पहुंचाने के लिए टीम इंडिया को मिल रहा है चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का साथ. वो कप्तान जिन्होंने पहली बार टीम इंडिया को साल 2007 में टी-20 का चैंपियन बनाया. धोनी मौजूदा टीम के मेंटॉर हैं लेकिन सवाल उठता है कि क्या धोनी के लिए हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ काम करना मुश्किल चुनौती होगी? बीसीसीाई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि धोनी अपनी सीमाओं को अच्छी तरह समझे हैं, लिहाज़ा उन्हें काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

टीम इंडिया के कोच और कप्तान के साथ-साथ मेंटॉर भी बड़े दिग्गज है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन तीनों के एक साथ काम करने से टकारव के हालात बन सकते हैं. सौरव गांगुली के दौर में भी कुछ ऐसे ही हालात थे. उस वक्त कप्तान गांगुली और कोच ग्रेग चैपल के बीच खुलकर अनबन की खबरें सामने आई थी. लेकिन गांगुली ने कहा कि धोनी के साथ ऐसे हालात नहीं बनेंगे. न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ तक के साथ बातचीत में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘रवि शास्त्री हेड कोच हैं और विराट कोहली कप्तान. धोनी इन दोनों की मदद करेंगे. साथ ही धोनी एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. उन्हें पता है कि उनकी क्या सीमाएं है और उन्हें कहां रुकना है और क्या करना है. उम्मीद करते हैं कि सबकुछ अच्छा रहेगा.’

सौरव गांगुली ने बताया कि उनके और बीसीसीाई सचिव जय शाह के बीच धोनी को लाने की लंबे से समय से बातचीत हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘हमलोग उनको टीम के साथ जोड़ना चाह रहे थे. वो मान गए. देखते हैं क्या कुछ कुछ होता है. ये तो पक्का है कि खराब कुछ नहीं होगा’

Related Articles

Back to top button