राज्यस्पोर्ट्स

तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री नहीं करेंगे दिनेश कार्तिक

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और आइपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक कमेंट्री कर रहे हैं. जून के तीसरे सप्ताह में हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही वे कमेंट्री पैनल में हैं,

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के बाद वो कमेंट्री पैनल छोड़ देंगे. दरअसल, दिनेश कार्तिक यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल 2021 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे. कार्तिक ने तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ने की पुष्टि कर दी है और बोला है कि, आईपीएल दो सप्ताह के समय में शुरू होता है.

मैं तैयारी कर सकता हूं और जितना कर सकता हूं, करूंगा. दिनेश कार्तिक को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने होंगे. उन्होंने कमेंट्री पैनल छोड़ने को लेकर आगे बोला कि, मैं यहां बाकी दो टेस्ट के लिए नहीं रहूंगा. आप लोग मेरे साथ अच्छे रहे हैं. 36 साल के कार्तिक ने टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों में 123 रन बनाये हैं.

केकेआर ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को अपने साथ जोड़ा है, जो दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि टीम कप्तान इयोन मोर्गन कब टीम के साथ जुड़ेंगे. इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताते चले कि दो सत्र तक केकेआर की कप्तानी करने के बाद अपने तीसरे सत्र के कार्यकाल के मध्य में दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था.

पिछले वर्ष यूएई में हुए आईपीएल के 7 मैच खेलने के बाद उन्होंने केकेआर की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंपी गई, लेकिन वो अधिक प्रभावशाली नहीं दिखे.

Related Articles

Back to top button