लखनऊस्पोर्ट्स

जिला पुरूष कुश्ती: पंकज, विकास, योगेंद्र , बाबी और विनीत ने जीते स्वर्ण पदक

लखनऊ। पंकज कुमार, विकास मिश्रा, योगेंद्र कुमार यादव, बाबी मिश्रा और विनीत यादव ने लखनऊ जिला कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में आरडीएसओ स्टेडियम में आयोजित जिला पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता में अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। 57 किग्रा भार वर्ग में पंकज कुमार ने पहला, सनी  रावत (सालेहनगर) ने दूसरा, चंदन (अमरूदहीबाग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
61 किग्रा भार वग में विकास मिश्रा (अमरूदहीबाग) ने पहला, शोएब अली (अमीनाबाद अखाड़ा) ने दूसरा, मो.शारिक (सदर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 65 किग्रा भार वर्ग में योगेंद्र कुमार यादव (एसटीसी) ने पहला, मिथलेश (अमरूदहीबाग) ने दूसरा, शिवम कुमार (तेलीबाग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 70 किग्रा भार वर्ग में बाबी मिश्रा (अमरूदहीबाग) ने पहला, जितेंद्र कुमार सिंह यादव (अमरूदहीबाग) ने दूसरा व अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 74 किग्रा भार वर्ग में विनीत यादव (सदर अखाड़ा) ने पहला, शैलेश कुमार (अमरूदहीबाग) ने दूसरा व प्रदीप कुमार (अमरूदहीबाग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले लखनऊ जिला कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष विनय कुमार शाही ने कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने डा.देशदीपक पाल (एडीशनल सीएमओ) को संघ का सरंक्षक बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश पहलवान (दंगल व लंगर समिति के अध्यक्ष), संयुक्त सचिव श्री रवि अवस्थी व विनय कुमार शाही व अन्य मौजूद थे।
श्री रमेश पहलवान ने बताया कि कल 25 दिसम्बर को हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई आदि धर्मों की एकता के रूप में 33वां अखिल भारतीय जयकरन पहलवान, उस्मान खां व कंवरजीत सिंह स्मारक कुश्ती प्रतियोगिता आरडीएसओ रेलवे स्टेडियम पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का वजन सुबह आठ बजे से दस बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरूष भार वर्ग में 57, 68, 80 व 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग में और महिला भार वर्ग में 55 व 63 किग्रा भार वर्ग में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 15 हजार, दूसरा पुरस्कार 10 हजार और तीसरा पुरस्कार 3,500 रूपए का दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button