टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

DK शिवकुमार से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची सोनिया गांधी…

नई दिल्ली । मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार से मिलने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को पहुंची। दरअसल, मनी लांड्रिंग मामले में शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है। बता दें कि इससे पहले आइएनएक्स मीडिया केस में सजा काट रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मिलने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल गए थे।

सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार से उनकी खैर खबर लेने और उनके प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए वहां गई। इससे पहले चिदंबरम से भी जब सोनिया गांधी ने मुलाकात की थी तब कहा गया था कि कांग्रेस ये दिखाने में जुटी है कि वह अपनी पार्टी के नेताओं को साथ खड़ी है और वह सभी एकजुट हैं। जानकारी के लिए बता दें कि डीके शिवकुमार को ईडी ने मनीलांड्रिंग मामले में सितंबर के महीने में गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर बुधवार को फैसला सुना सकता है।

दरअसल, 17 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई कर न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। दरअसल, याचिका में ये दावा किया गया था कि शिवकुमार के खिलाफ ये मामला रीजनीति से प्रेरित है और उनके खिलाफ प्रयाप्त सबूत मौजूद नहीं है।

Related Articles

Back to top button