पौड़ी : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आज सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 के सफल हेतु जनपद में स्थापित कंट्रोल रूमों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों से अभी तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए गंभीरता से साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां उपस्थित कार्मिकों से सोशल मीडिया में प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार की जानकारी भी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने ऑनलाइन सुविधा पोर्टल, निर्वाचन कंट्रोल रूम, सीविजिल, 1950 कंट्रोल रूम, एमसीएमसी सहित अन्य कंट्रोल रूमों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधित बनाई जा रही साप्ताहिक रिपोर्ट को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन सुविधा पोर्टल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पार्टी/प्रत्याशियों द्वारा ली जा रही ऑनलाइन परमिशन का विवरण एकत्रित करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने 1950 कंट्रोल रूम में अभी तक मतदाताओं द्वारा ली गई जानकारी हेतु विवरण का जायजा भी लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन लोगों द्वारा संपर्क किया जा रहा है, उनकी डिटेल रिकॉर्ड करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया, टीवी, समाचार पत्रों में संचालित खबरों पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन समाचारों के कतरन फाइल पर सुव्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें।