उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

PM मोदी की उज्ज्वला योजना में ‘अमीर’ भी बने जरूरतमंद

pm-modi_1465878277प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत गरीबों को फ्री रसोई गैस देने के लिए चयनित लोगों की जो सूची केंद्र से उत्तराखंड की विभिन्न गैस एजेंसियों को भेजी गई हैं, उनमें अमीरों के नाम भी हैं।
जरूरतमंदों के चिन्हीकरण के लिए हुए आर्थिक सर्वे में यह सच सामने आया है। सूची में शामिल कई लोग सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, उनके बाकायदा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड बने हैं। जबकि इस सूची में केवल उन्हीं गरीब परिवारों को शामिल किया जाना था, जिनकी मासिक आय अधिकतम एक हजार रुपये से कम हो।

इस योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों जिनके पास अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें ही सरकार मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया करा रही है। कुछ जगहों पर अमर उजाला के संवाददाता ने खुद मौके पर जाकर सर्वे किया। उदाहरण के तौर पर रेलवे में कार्यरत, रेलवे कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश, विजय, हरपाल सिंह, अरविंद आदि लोगों के नाम सूची में हैं।

सूची में एक रेलवे में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। ठीक ऐसे ही चेत नारायण अग्रवाल निवासी अरविंद मार्ग मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे। इनका भी नाम उज्ज्वला की सूची में है।

जबकि इनके दोनों बेटे भी कारोबार से जुड़े हैं। हालांकि इन लोगों का उज्ज्वला से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही ये लोग इसके लिए आवेदन कर रहे हैं। लेकिन, ये मामले सामने आने से आर्थिक सर्वे रिपोर्ट और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बने राशन कार्ड पर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल, केन्द्र सरकार ने वर्ष 2011 में उत्तराखंड में एक आर्थिक सर्वे करवाया था। सर्वे के बाद केन्द्र ने एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें गरीब परिवार जिसके पास बीपीएल राशन कार्ड है या वह बहुत गरीब है मगर उसके पास राशन कार्ड नहीं है को इस सूची में शामिल किया गया। जिसके बाद सरकार ने उज्ज्वला योजना निकाली।

Related Articles

Back to top button