उत्तराखंड

गुरुकुल कांगड़ी विवि की मेस के खाने में निकले कीड़े, भड़के छात्र

worm-in-mess-food_1474914096गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में छात्रों के खाने में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। गुरुदत्त हॉस्टल में सोमवार की सुबह नाश्ते के दौरान भटूरे में कीड़े देख छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। भड़के छात्रों ने कुलपति का घेराव कर जमकर हंगामा काटा और धरना देकर बैठ गए।
धरने से उठाने के दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। हंगामा बढ़ने पर मेस का टेंडर रद्द करते हुए खाने के सैंपल भरवाए गए। छात्रों को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि लैब से रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गुरुदत्त हॉस्टल के छात्र सोमवार की सुबह नाश्ता करने पहुंचे। भटूरे में कीड़े देखकर छात्र दंग रह गए। छात्र संघ महासचिव पंकज सिंह ने खाने में कीड़े निकलने की सूचना बाकी छात्र नेताओं को दी।

Related Articles

Back to top button