पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सरकारी कार्यालयों में दक्षता पूर्ण अपने कार्यों का निर्वहन करने तथा स्वतः स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अपने कार्यालय कक्ष में दक्ष दिव्यांग कर्मचारी विनीत पंवार सांख्यकीय सहायक बाल विकास परियोजना पोखड़ा और स्वतः रोजगार श्रेणी में कांता प्रसाद सहारा कम्यूनिकेशन बस अड्डा पौड़ी गढ़वाल का चयन राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार 2021 में होने पर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया। साथ ही पांच-पांच हजार के चेक भी वितरित किए।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि प्रदेश स्तर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान मे हर जिले में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दक्षता पूर्ण अपने कार्यों का निर्वहन करने वाले दिव्यांगों को चयनित किया जा रहा है। साथ ही स्वतः रोजगार कर दिव्यांग जो दूसरे लोगों को प्रोत्साहित कर रहे है उन्हें चयनित कर सम्मानित करने का कार्य समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। बाल विकास विभाग से चयनित विपिन पंवार को सरकारी विभाग में दक्ष दिव्यांग श्रेणी में चयनित कर सम्मानित किया गया। जबकि स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दिव्यांग कांता प्रसाद को स्वतः रोजगार श्रेणी में सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने शासन से प्राप्त पांच-पांच हजार के चेक भी वितरित किए।