उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

डीएम हिमांशु खुराना ने ली पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए एक्ट का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकासखंडो में बाल लिंगानुपात सबसे कम है वहां पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की काउसलिंग की जाए।

जिलाधिकारी ने कमेटी को अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर निगरानी रखते हुए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि जिस केन्द्र में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद डिलीवरी कम हो रही है, ऐसे केन्द्रों पर विशेष फोकस किया जाए। भू्रण परिक्षण का मामला संज्ञान में आने पर अल्ट्रासाउंड केन्द्र को तत्काल सीज करते हुए संचालक के खिलाफ एक्ट के तहत कडी कार्रवाई अमल में लाना सुनिश्चित करें। कहा कि लोगों को जागरूक करें और भ्रूण परीक्षण की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ब्लाकों में बाल लिंगानुपात सबसे कम है वहां पर फोकस करते हुए लोगों की काउसलिंग की जाए। ताकि बाल लिगांनुपाल में सुधार लाया जा सके।

सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2019 में जिले में 0-6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 933 था जो वर्ष 2020 में बढकर 953 हुआ है। सबसे कम लिंगानुपात जोशीमठ में 844, पोखरी में 933, दशोली में 934 तथा नारायणबगड में 938 है। जबकि देवाल में 947, थराली में 950, कर्णप्रयाग में 963 तथा घाट में 998 है। जिले में कुल 18 अल्ट्रासाउंड केन्द्र पंजीकृत है जिसमें से 8 केन्द्र सील है। जबकि 6 सरकारी और 4 प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केन्द्र संचालित हो रहे है। बैठक में जोशी डाइग्नोस्टिक एंड नर्सिंग केयर सेंटर मैन बाजार कर्णप्रयाग द्वारा अल्ट्रासाउंड केन्द्र खोलने हेतु दिए गए आवेदन को समिति के सम्मुख रखा गया। सीएचसी जोशीमठ में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को रिपलेस करने का निर्णय लिया गया। उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में सर्जरी से संबधित मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने की अनुमति चाहने हेतु डॉ. राजीव शर्मा (वरिष्ठ सर्जन) के आवेदन पर जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ही कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला समन्वयक संदीप कण्डारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत संचालित कार्यो से अवगत कराते हुए अल्ट्रासाउंड केन्द्रों से संबधित प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी कुडियाल, सीएमएस डॉ. जीएस राणा, एसीएमओ डॉ. उमा रावत, बाल रोग विशेषज्ञ मानस सक्सेना, डीजीसी फौजदारी प्रकाश भण्डारी, हिमांद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button