उत्तराखंड

डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने गेहूं खरीद केन्द्रों के निरीक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी किये नामित

हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार में गेहूं खरीद 01 अप्रैल, 2022 से प्रारंभ हो चुकी है। गेहूं खरीद हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बारदाने की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गेहूं की नमी की जांच हेतु नमी मापक यंत्र, केंद्रों पर गेहूं के संग्रह हेतु क्रेट्स एवं तिरपाल की व्यवस्था, कृषकों का सत्यापन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने एवं संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए क्रय केंद्रों पर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान हेतु आकस्मिक निरीक्षण के लिये तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधिकारी नामित किये गये हैं।

जिन अधिकारियों को गेहूं खरीद केन्द्रों के निरीक्षण हेतु नामित किया गया है, उनमें ए.आर. कोऑपरेटिव हरिद्वार- गेहूं खरीद/क्रय केन्द्र-क्रय विक्रय मंगलौर, झबरेड़ा, नारसन गुरुकुल का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इसी तरह क्रमशः जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार-लहबोली, लण्ढौरा का, नायब तहसीलदार रूड़की- बेल्डा-02, पनियाला का, जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार-भगवानपुर, डाडा जलालपुर एवं बन्जारेवाला (बुग्गावाला) का, उप जिला अधिकारी भगवानपुर-चुड़ियाला(इकबालपुर),-चुड़ियाला एवं मण्डावर(चौली) का, तहसीलदार लक्सर-दाबकीकलां और रायसी का, नायब तहसीलदार लक्सर-एथलबुजुर्ग का, उप जिलाधिकारी लक्सर-सुभाषगढ, भिक्कमपुर का, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरिद्वार-गोरधनपुर, मोहनावाला का, उप जिलाधिकारी हरिद्वार-बादशाहपुर, इब्राहिमपुर पथरी का, नायब तहसीलदार हरिद्वार-कटेवर का, तहसीलदार हरिद्वार-कोटामुरादनगर (हद्दीवाला), औरंगाबाद (जस्सावाला) का, तहसीलदार लक्सर-राजकीय गोदाम लक्सर का, अपर उप जिलाधिकारी रूड़की-राजकीय गोदाम मंगलौर का, जिला कृषि अधिकारी हरिद्वार- राजकीय गोदाम ज्वालापुर एवं बहादराबाद का, तहसीलदार रुड़की- राजकीय गोदाम रूड़की का, जिला विकास अधिकारी हरिद्वार- राजकीय गोदाम भगवानपुर, बंजारावाला बुग्गावाला भगवानपुर, डाडा जलालपुर भगवानपुर का निरीक्षण करेंगे।

सभी नामित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए गेहूं खरीद हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बारदाने की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गेहूं की नमी की जांच हेतु नमी मापक यंत्र, केंद्रों पर गेहूं के संग्रह हेतु केट्स एवं कृषको का सत्यापन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने एवं संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए केंद्रों पर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों का नियमानुसार समाधान भी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवहारिक दिक्कत आती है, तो इस संबंध में श्रीमती अनु जयकरे, उप संभागीय विपणन अधिकारी, हरिद्वार के दूरभाष नं0- 84492 88985 पर संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button