ज्ञान भंडार

इन 6 पेड़ को घर में न लगाएं, वरना हो जाएंगे बर्बाद

नई दिल्ली : घर के आस-पास पेड़-पौधे लगाना लोगों को बहुत पसंद आता है. इसी कारण घर बनावते समय लोग आस-पास कई तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं, ताकि वातावरण सुंदर और स्वच्छ रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें लगाना वर्जित है, अगर आप पेड़-पौधों को अपने घर के बगीचे में लगाते हैं, तो आप कंगाल भी हो सकते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि घर में किन पेड़-पौधों को लगाना अशुभ माना जाता है.

घर के बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ऐसे पेड़-पौधे

  1. बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए
    घर के बगीचे में कभी भी बेर के पेड़ नहीं लगाना चाहिए. ये बेहद अशुभ माना जाता है, इसे लगाने से हर समय आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

2.गुलर का पेड़ न लगाएं
घर के आस-पास गूलर का पेड़ न लगाएं. इससे घर में दरिद्रता आती है और नेत्र रोग की संभावना होती है.

3.पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए
पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. ये ऑक्सीजन का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है. लेकिन अगर आप इस पेड़ को अपने घर के आस-पास लगाते हैं, तो ये विनाशकारी साबित होता है. अगर पीपल के दोष से बचना चाहते हैं, तो पेड़ के चारों तरफ दीवार बनवा देना चाहिए और रोजाना संध्या के समय दीपक जरूर जलाना चाहिए.

4.पाकड़ का पेड़ न लगाएं
घर के दक्षिण दिशा में कभी पाकड़ का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इससे आयु घटती है.

5.खजूर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए
घर के आस-पास कभी खजूर का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए. इससे हमेशा आर्थिक तंगी की स्थिति बनी रहती है.

  1. कटहल का पेड़ न लगाएं
    कटहल का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए, इसे लगाने से घर परिवार में दूरियां बढ़ती हैं, ये बेहद अशुभ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button