ज्ञान भंडार

आर्थिक उन्नति और व्यवसायिक लाभ के लिए फाल्गुन मास में करें ये उपाय

नई दिल्ली : हिंदू पंचाग के अनुसार, दिनांक 06 फरवरी 2023 से फाल्गुन मास का शुभारंभ हो चुका है. ये माह बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह में महाशिवरात्रि, होली जैसे प्रमुख त्योहार आते हैं. साथ ही इस माह में भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करना बेहद शुभ होता है. अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में फाल्गुन मास के संदर्भ में कुछ उपायों के बारे में बताए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में बताएंगे, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है, इससे अगर आपके जीवन में कोई समस्या आ रही होगी, तो वह दूर हो जाएंगी और आपकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार हो जाएगा.

फाल्गुन मास में करें ये आसान उपाय, सभी समस्याओं से मिलेगा निजात

  1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव में है, तो ऐसे में उसे रोजाना भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करनी चाहिए और नहाने के दौरान पानी में सुगंधित इत्र और गुलाब जल मिलाकर ही स्नान करना चाहिए. इससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.

2.अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना कर रहा है, तो उसे भगवान शिव की उपासना जरूर करनी चाहिएऔर पूजा में भगवान शिव को सफेद चंदन जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है.

3.अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको फाल्गुन मास में मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए, साथ ही उन्हें इत्र और गुलाब जरूर अर्पित करना चाहिए. इससे आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है और व्यवसायिक क्षेत्र में उन्नति होती है.

4.फाल्गुन मास में चंद्र देव की पूजा जरूर करनी चाहिए, क्योंकि इसी मास में चंद्र देव का जन्म हुआ था. आपको रोजाना रात्रि चंद्रमा की रौशनी में बैठकर इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करना चाहिए.
‘ॐ सों सोमाय नमः

5.अगर आपके विवाह में अड़चने आ रही है, तो आपको रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद भगवान श्री कृष्ण की उपासना जरूर करना चाहिए. इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.

Related Articles

Back to top button