ज्ञान भंडार

विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय, दूर हो जाएगी शादी से जुड़ी हर समस्‍या

नई दिल्‍ली : हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस साल विवाह पंचमी 28 नवंबर 2022, सोमवार को है. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम (lord shriram) ने माता सीता से विवाह रचाया था। ऐसे में जिन लोगों की शादी-विवाह में देरी हो रही है या रिश्ता होने के बाद बार-बार टूट जाता है, उनके लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। विवाह पंचमी पर ये उपाय करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और शादीशुदा (married) लोगों का भी दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है।

राम सीता का विवाह– अगर योग्य आयु होने के बावजूद आपके विवाह में देरी हो रही है तो विवाह पंचमी के दिन एक खास उपाय कर लीजिए। इस दिन राम-सीता का विवाह कराएं और उनकी विधिवत पूजा करें। अगर आपकी कुंडली में विवाह से संबंधित कोई दोष है तो उनका प्रभाव कम हो जाएगा।

रामचरितमानस (Ramcharitmanas) का पाठ– यदि आपके विवाह में देरी हो रही है या रिश्ता होकर बार-बार टूट जाता है तो विवाह पंचमी के दिन रामचरितमानस का पाठ करें। इससे भगवान राम की कृपा आप पर होगी और शादी-विवाह की अड़चनें समाप्त होगी।

केसर वाला दूध- अगर किसी कारणवश आपके विवाह का मामला फंस रहा है तो विवाह पंचमी के दिन एक खास उपाय कर लें। इस दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु और तुलसी माता को अर्पित कर दें। आपकी विवाह संबंधी हर परेशानी, हर रुकावट खुद ब खुद दूर हो जाएगी।

नहीं मिल रहा मनचाहा वर– अगर आपको किसी मनचाहे वर की तलाश है और वो चाहकर भी पूरी नहीं हो पा रही है तो विवाह पंचमी के दिन माता सीता को सुहाग की सामग्री अर्पित कर दें। इसके बाद ये सामग्री किसी जरूरतमंद सुहागन को दान में दे दें। आपकी समस्या जल्दी ही समाप्त हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button