छत्तीसगढ़

बढ़े बिजली के दाम, घरेलू 10 पैसे व कमर्शियल हुआ 15 पैसे प्रति यूनिट महंगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के प्रस्ताव पर आखिरकर बिजली के दामों में वृद्धि हो गई हैं। बढ़ी हुई दरों में मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट व कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई बिजली दरों का भार घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कमर्शियल उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया राज्य सरकार के स्वामित्व वाली तीनों बिजली कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने के लिए याचिका लगाई थी। कंपनियों ने 2022-23 के लिए 1004 करोड़ रुपए के राजस्व घाटे की पूर्ति का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने अपने परीक्षण के बाद केवल 386 करोड़ रुपए का घाटा स्वीकार किया है। विद्युत वितरण कंपनी ने 19 हजार 336 करोड़ 76 लाख की राजस्व आवश्यकता बताई थी। उसको घटाकर केवल 17 हजार 115 करोड़ 85 लाख रुपया मान्य किया गया। आयोग ने 2022-23 के लिए बिजली की औसत लागत 6.22 रुपया निर्धारित की है। 2021-22 की प्रचलित दर से औसत बिल 6.08 रुपया आता है।

Related Articles

Back to top button