व्यापार
घरेलू एलपीजी सिलेंडर 2 साल में ₹459 हुआ महंगा और 8 साल में केवल ₹130 बढ़े भाव
नई दिल्ली : बिना स्ब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylender Price) के दाम पिछले दो साल में बेहताशा बढ़े हैं। 12 जुलाई 2020 को दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर का दाम 594 रुपये था और अब 1053 रुपये है। यानी इन दो सालों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 459 रुपये महंगा हो गया है, लेकिन इस नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तुलना मोदी सरकार के बनने के बाद से करते हैं तो आंकड़े चौंकाने वाले मिल रहे हैं।
एक जुलाई 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 922.50 रुपये का था। यानी 12 जुलाई को 2014 को भी इसी रेट पर घरेलू सिलेंडर उपलब्ध थे। ये अलग बात है कि कुछ लोगों को इस पर सब्सिडी मिलती थी, जिससे इसका दाम 400-500 रुपये के बीच था। अगर नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो 8 साल में केवल 130 रुपये ही महंगा हुआ है।