अन्तर्राष्ट्रीय

दो साल बाद FB और YouTube पर हुई डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, पहले पोस्ट में लिखा I’M BACK!

अमेरिका : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी वापसी कर ली है। हाल ही में उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया गया था। जिसके बाद अब फेसबुक (Facebook) पर भी उनकी वापसी हो गई है। फेसबुक पर उन्होंने ‘आई एम बैक’ (I’M BACK!) लिखकर पहला पोस्ट किया है।

इसके साथ ही यूट्यूब ने भी ट्रंप के चैनल को रिस्टोर कर दिया है। इसके बाद ट्रंप के सभी सोशल मीडिया अकाउंट (Donald Trump Social Media) एक्टिव हो गए हैं। दरअसल, दो साल पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया एकाउंट्स को तब बंद किया गया था।

जब जनवरी 2021अमेरिका के चुनाव नतीजे आए थे। उसके बाद जमकर हिंसा हुई थी। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था और जमकर उपद्रव किया था। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्वीट और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। जिसके बाद उनके इन पोस्ट को उकसावे की कार्रवाई माना गया और उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को बंद कर दिया गया। बता दें कि इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप के 23 मीलियन और फेसबुक पर उनके 34 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, ट्विटर पर उनके 87.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Related Articles

Back to top button