टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मिजोरम में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत; PM मोदी ने की मुख्‍यमंत्री से बात

मिजोरम: भूंकप के तेज झटके आज सुबह मिजोरम में महसूस किए गए हैं। मिजोरम में भूकंप चंपई से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍कैल पर 5.5 बताई जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। धरती के हिलने से लोग नींद से जागे और घरों से बाहर निकल आए। ऐसे में लोगों के चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती थी। भूकंप का केंद्र क्‍या था और जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरामथंगा से भूकंप के बाद की स्थिति जानने के लिए फोन पर बातचीत की है। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। 

इसे पहले उत्‍तर पूर्व के ही राज्‍य मणिपुर में भी शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मणिपुर विश्वविद्यालय (University of Manipur) के भू-विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार शाम चार बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.1 थी। भूकंप का केंद्र मिजोरम के नगोपा से करीब नौ किलोमीटर दूर था। पुलिस महानिदेशक (डीजी) नियंत्रण कक्ष के अनुसार, इन भूकंप के झटकों से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हाल के दिनों में गुजरात से नॉर्थ ईस्‍ट तक लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। देश की राजधानी में तो भूकंप का मुद्दा अदालत तक पहुंच गया है। अदालत ने दिल्‍ली सरकार से भूकंप आने से पहले किए जाने वाले इंतजामों की जानकारी मांगी है। जानकारों की मानें तो दिल्‍ली में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button