अफगानिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, 4.2 रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता, कोई हताहत नहीं
काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में आज (शुक्रवार) शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत/घायल या मकानों के गिरने/क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके शाम 6 बजकर 9 मिनट के करीब महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से सहमें लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकले। भूकंप की तीव्रता 4.2 रही और इसकी गहराई जमीन से 200 किलोमीटर अंदर थी। इससे पहले अफगानिस्तान में पिछले महीने 3 जून को शाम 4 बजे के करीब भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 रही थी, जबकि इसकी गहराई जमीन से मात्र 10 किलोमीटर थी।
वहीं, 11 मई को फैजाबाद के 99 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसी तरह, 9 मई को फ़ैज़ाबाद में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। पिछले महीने (मई), तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएनडीएमए) ने बताया कि पिछले महीने (अप्रैल) प्राकृतिक आपदाओं के कारण 13 प्रांतों में कम से कम 42 लोग मारे गए और 54 अन्य घायल हो गए।
बता दें कि 2.0 या 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होता है, जबकि 6.0 तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक और विनाशकारी होता है। टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल, उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भूकंप आता है।