लखनऊ। डिवाइन क्लब और आर्यावर्त अकादमी ने एकमी देवी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। आर्यावर्त कॉलेज मैदान पर मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (104 रन, 83 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) के शतक से आर्यावर्त अकादमी ने क्वार्टर फाइनल में आस्का हास्टल को 146 रन से मात दी।
आर्यावर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 265 रन बनाए। विनीत (104) के शतक के बाद कुशल ने 35 और अचिंतो दास ने 34 रन जोड़े। आस्का हास्टल से अर्जुन यादव ने पांच विकेट चटकाए। मनमथ तिवारी को दो विकेट मिले। जवाब में आस्का हास्टल लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 119 रन ही बना सका। टीम से कुशल (37) और शुभांकर (20) ने ही कुछ प्रतिरोध किया। आर्यावर्त अकादमी से अजय पाल व निशांत सिंह ने तीन-तीन जबकि विमल सिंह ने दो विकेट चटकाए।
सौभाग्य और रॉनी डिवाइन क्लब की जीत में चमके
एनईआर स्टेडियम पर क्वार्टर फाइनल में डिवाइन क्लब ने मैन ऑफ मैच सौभाग्य मिश्रा (84 रन, 99 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) की पारी से संदीप अकादमी को 79 रन से हराया। डिवाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 190 रन बनाए। संदीप अकादमी से अश्विनी यादव और यश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में संदीप अकादमी की टीम 29.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गयी। सौरभ मिश्रा (26) और आकाश पटेल (25) के अलावा अन्य बल्लेबाज चल नहीं सके। डिवाइन क्लब से रॉनी राठौड़ ने चार जबकि अमित यादव और मो.अजहरूद्दीन ने दो-दो विकेट चटकाए।
वहीं टूर्नामेंट के लीग मैच में माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर एनवाईसीसी ने चौहान स्पोर्टिंग को 14 रन से ओर लखनऊ कोल्ट्स ने द्रोण क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया।