अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल को चुनाव आयोग का नोटिस, दफ्तर को लेकर छिड़ी है जंग
लखनऊ: निर्वाचन आयोग ने अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को एक नोटिस भेजा है। इस में आयोग ने पार्टी के लखनऊ स्थित पंजीकृत केंद्रीय कार्यालय के मालिकाना हक के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। आयोग ने नोटिस वकील वीरेंद्र सिंह की 10 नवम्बर की शिकायत पर भेजा है।
कृष्णा ने आयोग को सौंपे अनापत्ति प्रमाण पत्र में कहा है कि लखनऊ के बी एन रोड, लालबाग स्थित पार्टी का कार्यालय जिस भूमि पर है, वह उसकी मालकिन हैं। उन्होंने अपना दल (कमेरावादी) कार्यालय के संचालन के लिए 500 रुपये किराए पर दिया है। वकील वीरेंद्र सिंह ने आयोग से कहा है कि जिस कार्यालय की मालकिन होने का दावा कर कृष्णा ने केंद्रीय कार्यालय के संचालन के लिए किराए पर दिया है।
वह दरअसल अपना दल नामक राजनीतिक दल की संपत्ति है, जिसका विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कृष्णा पटेल द्वारा अपना दल नामक राजनीतिक पार्टी की संपत्ति का अनापत्ति प्रमाण पत्र किसी दूसरे दल को पंजीकृत कार्यालय चलाने के लिए देना ‘धोखाधड़ी’है। उन्होंने दावा किया कि पंजीकरण के लिए आवेदन देते समय कृष्णा पटेल अपना दल की प्राथमिक सदस्य भी नहीं थीं।