उत्तर प्रदेशराज्य

UP ELECTION2017: 67 सीटों पर आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, 15 को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 67 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा।

लखनऊ। दूसरे चरण में 15 फरवरी को होगा मतदान- यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिमी यूपी की 73 सीटों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जोर पकड़ चुके दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए प्रचार अभियान आज शाम थम जायेगा।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों -सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है। दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी जबकि दूसरे नम्बर पर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी।

दूसरे चरण की 67 सीटों के लिए कुल 720 उम्मीदवार मैदान में है जिनमें से सर्वाधिक 22 बिजनौर की बरहपुर और सबसे कम 4 अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे है।

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है उसमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां(रामपुर) और पहली बार चुनाव लड रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम(स्वार), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद(तिलहर) और बीजेपी विधान दल(शाहजहांपुर नगर) के नेता सुरेश खन्ना शामिल हैं। दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड लोगों को मताधिकार प्राप्त है इनमें से 1.04 करोड महिलाएं हैं।

 

Related Articles

Back to top button