स्पोर्ट्स

जीत का सही तरीका नहीं जानता : एल्गर

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कहा कि वह नहीं जानते की जीत दर्ज करने का सही तरीका क्या है। एल्गर के 96 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी से ही दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गयी है।

भारतीय टीम से मिले जीत के 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द.अफ्रीकी टीम ने शुरुआती तीन विकेट खो दिये थे पर एल्गर एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। एल्गर ने जीत के बाद कहा कि मुझे नहीं पता कि क्रिकेट मैच जीतने का सही या गलत तरीका क्या है पर यह मूल बातें सही करने के बारे में है। साथ ही कहा कि अब हम बड़े हुए मनोबल के साथ केपटाउन जाएंगे। यह हमारे लिए आसान काम नहीं था। इस जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है कि उन्होंने जो प्रयास किया वह बहुत प्रभावशाली था। एल्गर ने आगे कहा कि मुझे अभी तक चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं पर अपने देश के लिए जाने और खेलने के लिए यह एक बड़ी प्रेरणा है।

Related Articles

Back to top button