ENG vs IND: इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों का खौफ, इस खिलाड़ी ने कहा- हर हाल में जीतेगा भारत
नई दिल्ली: पहले दो टेस्ट मैचों भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे इंग्लिश बल्लेबाजों में खौफ है। कल यानी बुधवार से दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट शुरू हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान ने भारतीय गेंदबाजी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा भारत के पास हर परिस्थिति में टेस्ट मैच जीतने की क्षमता है। इतना ही नहीं, मलान ने भारतीय कप्तान विराट की तारीफ में भी कसीदे पढ़े। बता दें कि टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
मलान ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया है। मेरा मानना है कि विराट जिस तरह से अपने काम को करते हैं, उनमें जज्बा दिखता है और आप जानते हैं कि वह बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहते हैं।’ मलान ने आगे कहा, ‘विराट की टीम में बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी काफी गहराई है। उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो हर परिस्थिति में टेस्ट क्रिकेट जीत सकते हैं। उनकी टीम में काफी विकल्प है।’
बता दें कि मलान को इंग्लैंड ने डोम सिबले की जगह टीम में शामिल किया है। तीन साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। मलान ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था। मलान ने 15 टेस्ट में 724 रन बनाए हैं।