भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका इंग्लैंड, मेजबान को 249 रन की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क : आर अश्विन (6 विकेट), ईशांत शर्मा (2 विकेट) और अक्षर पटेल (2 विकेट) की गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 134 रन पर ऑलआउट कर दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में पहली पारी में भारतीय टीम के 300 रन के जवाब में इंग्लैंड टीम बुरी तरह लड़खड़ा गयी.
जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर है. इस तरह अब भारत के पास 249 रन की बढ़त है और टीम मजबूत स्थिति में है. दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (14) जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये.
इससे पहले पहली पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में गिरा जो बिना रन बनाए ईशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. इसके बाद डॉम सिब्ले (16) आर अश्विन की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे.
कप्तान जो रूट 6 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आर अश्विन को कैच थमा बैठे. लंच से पहले डैनियल लॉरेंस (9 ) आउट हुए उसके बाद बेन स्टोक्स (18) को आर अश्विन ने आउट किया. ओली पोप (22 ) सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे पंत को कैच थमा बैठे.
मोइन अली (6 ) को अक्षर पटेल ने आउट किया. ओली स्टोन (1) आर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. जैक लीच (5) ईशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. स्टुअर्ट ब्रॉड बिना रन बनाए आउट हुए. भारत की ओर से अश्विन ने 5, इशांत शर्मा व अक्षर पटेल ने दो-दो वही सिराज को एक विकेट मिले.
इससे पहले भारत ने इस टेस्ट के पहले दिन के में 6 विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन एक के बाद एक दो विकेट गिरने से स्कोर 90 ओवर में 8 विकेट पर 301 रन हो गया. अक्षर पटेल को मोइन अली ने स्टंप आउट किया.
वही ईशांत शर्मा एक आसान से कैच देकर आउट हुए. ऋषभ पंत ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों से अर्धशतक मारा. इसके बाद कुलदीप यादव बिना रन बनाए ओली स्टोन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर ओली स्टोन की गेंद पर आउट हो गये.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos