टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने दिया 420 रन का लक्ष्य, भारत का स्कोर 39/1

स्पोर्ट्स डेस्क : आर अश्विन (6 विकेट) और शाहबाज नदीम (2 विकेट) की गेंदबाजी से भारत ने पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 46.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट कर दिया. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में हो रहे इस मैच ने टीम इंडिया 257/6 से आगे खेलते हुए पहली पारी में 95.5 ओवर 337 रनों पर ऑलआउट हो गयी और उस समय टीम इंडिया इंग्लैंड से 241 रन पीछे थी. इसके बाद इंग्लैंड के 178 रन पर आउट होने के बाद भारत को जीतने के लिये 420 रन बनाने की चुनौती मिली.

जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 39 रन बना लिए थे और क्रीज पर शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर मौजूद थे. अब और पांचवें दिन भारत के सामने जीत के लिये 381 रन बनाने की चुनौती होगी. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे. रोहित शर्मा का बल्ला विफल रहा और महज 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर आउट हो गये.

इससे पहले 241 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर मिला जब रोरी बर्न्स बिना रन बनाए आर अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे. इसके बाद डॉम सिब्ले (16) आर अश्विन ने अपनी गेंद पर पुजारा के हाथो कैच कराया. डैनियल लॉरेंस (18) को ईशांत शर्मा ने एलबीडबल्यू कराया.

बेन स्टोक्स (7) आर अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. जो रूट (40 रन) जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. ओली पोप (28) शाहबाज नदीम की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.

जोस बटलर (24) को ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया. डोम बेस (25) आर अश्विन की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 74 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाए थे. वही इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button