ENGvWI: इंग्लैंड ने एक दिन में 19 विकेट लेकर जीता डे-नाईट टेस्ट
PM मोदी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, दूर रहें पांच सितारा होटलों से
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन 44/1 के स्कोर से आगे अपनी पारी बढ़ाई। लंच तक मेहमान टीम का स्कोर 145/8 हो चुका था। लंच के बाद सिर्फ 47 ओवरों में पूरी पारी 168 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 346 रनों की विशाल बढ़त मिली और उन्होंने मेहमानों को फॉलोऑन के लिये बुलाया। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ जर्मेन ब्लैकवुड ही टिक सके और उन्होंने 76 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने तीन, स्टुअर्ट ब्रॉड एवं टोबी रोलैंड-जोन्स ने 2-2 और मोइन अली ने 1 विकेट लिया।
चाय तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 76 रनों तक चार विकेट गिर चुके थे और चाय के बाद सिर्फ 45।4 ओवरों में पारी 137 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने जीत हासिल की। सबसे ज्यादा 40 रन क्रेग ब्रैथवेट ने बनाये। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन, जेम्स एंडरसन, टोबी रोलैंड-जोन्स एवं मोइन अली ने 2-2 और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।