उत्तर प्रदेशराज्य

एक मिनट भी हुई देरी तो नहीं दे पाएंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा

बरेली: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवंबर को दो पालियों में कराया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। एसटीएफ भी सक्रिय रहेगी। यदि एक मिनट भी देरी हुई तो परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यूपीटीईटी 2021 की प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्राइमरी लेवल की परीक्षा होगी। इसके लिए 56 परीक्षा केंद्र पर 25747 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में 2:30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। इसके लिए 39 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन पर 17630 अभ्यर्थी आवंटित किये गए हैं। परीक्षार्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है।

एक मिनट की देरी होने पर भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य अथवा सक्षम अधिकारी से इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति में से किसी एक प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button