उत्तराखंड

सैर पर निकले मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए लोग, चाय के साथ करने लगे चर्चा

रुद्रप्रयाग: लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार को सीएम धामी सुबह भ्रमण पर निकले। उन्हें इस तरह देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान सीएम धामी तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर स्थित स्थानीय व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच उन्होंने चाय के साथ चर्चा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस तरह अपने बीच पाकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान भारी बारिश के बावजूद सीएम सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की। उनसे पूछा कि, इस बार आप का कारोबार कैसा रहा। यात्रा कैसे चली। इससे आपको कितना लाभ हुआ।

मुख्यमंत्री व्यापारियों द्वारा दिए गए जवाब से काफी प्रभावित हुए। केदारनाथ हाईवे पर सुबह की सैर के दौरान वहां गुजर रहे तीर्थयात्रियों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। एक सामान्य व्यक्ति की तरह मुख्यमंत्री ने सड़क पर चलते हुए यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के सरल स्वभाव से यात्री भी काफी खुश हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button