मध्य प्रदेशराज्य

अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका SI सहित 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मुरैना : मुरैना जिले के बानमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जैतपुर रोड पर गुरुवार को एक दो मंजिला मकान में अवैध पटाखा के भण्डारण में हुए धमाके से मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मलबे में दबने के कारण मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल और ग्वालियर अस्पताल में जारी हैं।

घटना के बाद गृहमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना से जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश दुखी है। धमाके के बाद गृह मंत्रालय ने एक बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने संबंधित सब इंस्पेक्टर जोगिंदर यादव, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को निलंबित किया है। इसके अलावा बानमौर थाना प्रभारी ओर एसडीओपी की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी डॉ रायसिंह नरवरिया दो दिन में जांच करके रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे। साथ ही इस तरह की घटना कहीं और नहीं हो, इसके लिए पूरे प्रदेश में बारूद के अवैध भंडारण को रोकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि जिले के बामोर थाना इलाके के जेतपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर दो मंजिला इमारत में स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में आधा दर्जन लोग मलबे में दबे होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस दो मंजिल मकान में अवैध तरीके पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी और इसमें अचानक विस्फोट होने के कारण पूरा मकान चपेट में आ गया। लेकिन सबसे हैरत की बात यह है कि यह फ़ैक्ट्री थाने से महज़ कुछ दूरी पर संचालित हो रही थी और पुलिस को कानों-कान इसकी खबर तक नहीं लगी।

Related Articles

Back to top button