पंजाब

दिन-दिहाड़े किसान नेता पर हमला, दिया इस वारदात को अंजाम

किशनपुरा कलां: दिनों-दिन बढ़ रही लूटपाट तथा दर्दनाक घटनाओं को लेकर आम लोगों में सहम पाया जा रहा है। तकरीबन आम ही देखा तथा सुना जाता है कि लूटपाट करने वाले सरेआम दिनदिहाड़े हो रही वारदातों के कारण लुटेरे लूटने वालों को लोहे तथा कापे मारकर गंभीर रूप में घायल कर देते हैं। स्थानीय हलके में चाहे पहले ही लुटेरों द्वारा सरेआम दिनदिहाड़े लूटने पीटने तथा घायल करने की वारदातें बढ़ रही थी, जिनकी समय-समय पर पुलिस स्टेशनों में दर्खास्तें भी दर्ज हो चुकी हैं। किशनपुरा कलां का निवासी बलवीर सिंह खोसा जो आज दोपहर तकरीबन एक बजे अपने खेत को जा रहा था, तो आगे से दो नौजवान आए तथा बलबीर सिंह खोसा को घेरा तथा सिर पर लोहे के कापे से वार करके उसको घायल कर दिया, जिसके बाद लुटेरे कीमती मोबाइल तथा नकदी लूटकर फरार हो गए।

तकरीबन उसी टाइम सरकारी स्कूल के दो लड़के जो अपने गांव फतेहपुर को जा रहे थे, जिन्होंने घायल बलबीर सिंह खोसा को मोटरसाइकिल समेत घायल हालत में उठाकर डाक्टर के पास इलाज करवाने के लिए सहायता की, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि किशनपुरा कलां बहुत बड़ा नगर है तथा चाहे पहले भी वारदातें होती हैं, लेकिन यह आज की वारदात गांव की फिरनी ऊपर की फिरनी के बिल्कुल नजदीक तथा दिनदिहाड़े हुई है। पंजाब केसरी ने देखा है कि आज कल के हालातों को लेकर लोगों में सहम का माहौल देखा जा रहा है कि अब हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हर व्यक्ति का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो चुका है। पुलिस स्टेशन पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया तथा आसपास के लगे कैमरों की सहायता से जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button