राज्यराष्ट्रीय

फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे,उमर बोले- NDA से हमारा कोई वास्ता नहीं

नई दिल्ली : INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है। जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पार्टी अपने बलबूते पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इससे पहले दिल्ली-पंजाब में AAP और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमारे साथ NDA का कोई वास्ता नहीं है, ना ही हम आगे जाकर NDA के साथ आएंगे, इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, जहां तक INDIA गठबंधन को छोड़ने की बात है तो मैं साफ कर दूं कि INDIA गठबंधन के पास पहले से ही तीन सीटें हैं,हमारा मकसद आज भाजपा को रोकना है, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। अगर INDIA गठबंधन का मकसद एक-दूसरे को कमज़ोर करना है तो हम इसपर बात कर सकते हैं लेकिन INDIA गठबंधन का मकसद भाजपा को कमज़ोर करना है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमज़ोर करके आपको क्या मिलेगा।

आपको बता दे की आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर चुनाव लड़ेगी। आप ने दिल्ली में कांग्रेस को केवल एक सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। इस साल लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के इरादे को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में अपना मन बना लिया है क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व ने विपक्षी गुट इंडिया ब्लॉक में उनके सभी प्रस्ताव खारिज कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button