टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

एफसी गोवा की सत्र की पहली जीत, केरल ब्लास्टर्स को जीत की दरकार

स्पोर्ट्स डेस्क : इगोर एंगुलो द्वारा दागे दो गोल और जॉर्ज ओर्टिज के एक गोल से एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में केरल ब्लास्टर्स को 3-1 से मात दी. फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू मैदान में हुए मैच में एफसी गोवा के लिए 10वें मिनट में जॉर्ज ओर्टिज ने इदु बेदिया के पास बॉक्स के बाहर गोल किया लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद स्पेनिश फॉरवर्ड एंगुलो ने 30वें मिनट में सेवियर गामा के पास पर बाएं छोर से गोल दागा जो उनका सत्र का चौथा गोल है.

पहले हाफ में 1-0 से आगे रहने के बाद दूसरे हाफ में स्पेनिश मिडफील्डर ओर्टिज ने 52वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडिज के पास पर बेहतरीन गोल दाग कर गोवा की बढ़त 2-0 कर दी. इसके सात मिनट बाद केरल ब्लास्टर्स के जॉर्डन मरे ने दाएं छोर से हेडर खेला लेकिन ये लेकिन वो गोल वाइड रहा. केरल ब्लास्टर्स ने फिर भी कोशिश जारी रखी और टीम से इंजरी टाइम से एक मिनट पहले90वें मिनट में निशू कुमार के क्रॉस पर विसेंट गोमेज ने हेडर से गोल दागा.

हालांकि इंजुरी टाइम में केरल के डिफेंडर एन कोस्टा को मैच में दोबारा पीला कार्ड दिखाने से वो रेड कार्ड में बदल गया और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा. इसके बाद गोवा के लिए एंगुलो ने केरल के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाकर दाएं छोर से गोल किया.

ये लीग के सातवें सत्र में गोवा की पहली जीत है जिसको अपने पहले तीन मैच में जीत नहीं मिली थी. एफसी गोवा अब पांच अंक के साथ टेबल में चौथे पायदान पर है जबकि दो बार की फाइनलिस्ट केरल ब्लास्टर्स अभी तक चार में से एक भी मैच नहीं जीत सकी है और टीम दो अंक के साथ 9वें पायदान पर है. आईएसएल में गोवा की केरल के खिलाफ 13 मुकाबलों में 9वीं जीत है और पिछले सात मुकाबले तो गोवा ने लगातार जीते है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button