मनोरंजन

फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ पर लगा स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, अब प्रोडक्शन हाउस ने दी सफाई

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है। शूजित सरकार और रॉनी लहरी के प्रोडक्शन हाउस राइसिंग सन फ़िल्म के तले इस फ़िल्म का निर्माण हुआ है। हालांकि, रिलीज़ के ठीक पहले फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर चोरी का आरोप लगा है। इस स्क्रिप्ट चोरी वाले मामले में अब प्रोडक्शन का बयान सामने आया है।

क्या है आरोप

गुलाबो सिताबो को लिखने वाली जूही चतुर्वेदी पर फ़िल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप लेखक राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा अग्रवाल ने लगाया है। उनका आरोप है कि राजीव अग्रवाल ने ‘सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कंटेस्ट’ में भाग लिया था, तब इस कहानी को सौंपा था। जूही चतुर्वेदी इस प्रतियोगिता की जूरी मेंबर थीं। अकीरा आरोप यह भी है कि प्रतियोगिता आयोजित कराने वाला स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने भी जूही के पक्ष में फैसला सुनाया है। 

प्रोडक्शन हाउस की सफाई

रिपोर्ट के मुताबिक, जारी बयान में कहा गया है, ‘बहुत पहले 2018 में जूही ने फ़िल्म के कॉन्सेप्ट को रजिस्टर्ड कराया था। यह प्रतियोगिता से पहले किया था। वहीं, जूही को कभी भी कथित कॉपी गई स्क्रिप्ट मिली ही नहीं। इस बात की पुष्टि प्रतियोगिता के आयोजकों ने भी की है। हमारी फ़िल्म की कहानी नोटिस में भेजे गई से बिल्कुल अलग है। यह काफी चौकाने वाला है कि मात्र 2 मिनट 41 सेकंड के ट्रेलर के आधार पर  गंभीर आरोप कैसे लगाए जा रहे हैं। नोटिस को प्रेस में जारी करते जूही और फ़िल्म को नुकासन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में जब हमने फ़िल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने का बोल्ड कदम लिया है।’ 

ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है फ़िल्म

गुलाबो सिताबो अप्रैल में थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि, लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से मार्च के बाद से सिनेमाघर नहीं खुले हैं। ऐसे में मेकर्स ने अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद से मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के लोगों ने नाराजगी भी जताई थी। 

Related Articles

Back to top button