अन्तर्राष्ट्रीय

चिली में आग लगने से 1,200 हेक्टेयर से अधिक जला जंगल

सेंटियागो: दक्षिणी चिली के टिएरा डेल फुएगो प्रांत में आग लगने से तिमाउकेल के कम्यून में 1,235 हेक्टेयर जंगल तबाह हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को कोनाफ के कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक जॉन रेवेलो ने कहा कि आग 25 जनवरी को एक वानिकी कंपनी के स्वामित्व वाली भूमि पर लगी थी और सोमवार तक 600 हेक्टेयर भूमि जल चुकी थी।

रेवेलो ने कहा कि चुनौतीपूर्ण इलाके, वनस्पति, गिरे हुए पेड़ों और लकड़ी के संचय और मौसम की स्थिति ने आग पर काबू पाना मुश्किल बना दिया है। कृषि मंत्री मारिया एमिलिया अंडररगा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रभावित क्षेत्र में लेंगा जंगल है। कोनाफ ने कहा कि 15,000 लीटर पानी की भार क्षमता वाले पांच विमान बुधवार से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button