उत्तर प्रदेशगोरखपुरलखनऊ

25 अक्टूबर से एयर इंडिया लखनऊ से गोरखपुर के बीच भरेगी उड़ान

25 अक्टूबर

लखनऊ: एयर इंडिया राजधानी लखनऊ से गोरखपुर के बीच पहली उड़ान सेवा 25 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार लखनऊ और गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की पहली उड़ान 25 अक्टूबर से शुरू होगी। इस सेवा के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर जाने वालों को फायदा होगा।

एयर इंडिया के शेड्यूल के मुताबिक गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा अपराह्न बाद 2:30 बजे होगी। यह उड़ान 3:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। लखनऊ एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए विमान 4:30 बजे उड़ान भरेगा। एक घंटे के अंतराल बाद फिर यही उड़ान दिल्ली चली जाएगी। लखनऊ से गोरखपुर के बीच पहले उड़ान सेवा गत 04 जुलाई को शुरू होनी थी। लेकिन, विमान उपलब्ध न होने के चलते उड़ान शुरू नहीं हो पाई थी। इसके अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच इंडिगो एयरलाइन 25 अगस्त से उड़ान शुरू करने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइन का विमान सुबह 7:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा। यह उड़ान सेवा सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी।

2500 रुपये होगा किराया

क्षेत्रीय उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ का किराया 2500 रुपये निर्धारित रहेगा। दरअसल उड्डयन मंत्रालय ने जब क्षेत्रीय उड़ानों का एलान किया था तो किराया 2500 रुपये घंटे तय किया था।

प्रस्तावित टाइम टेबल

  • गोरखपुर से लखनऊ प्रस्थान 2:30 बजे दोपहर
  • लखनऊ पहुंचने का समय 3:30 बजे दोपहर
  • लखनऊ से गोरखपुर आगमन 4:30 बजे शाम
  • गोरखपुर से दिल्ली प्रस्थान 5:30 बजे शाम

Related Articles

Back to top button