टॉप न्यूज़दिल्ली

पहले ईडी को ‘ललकार’, अब हाईकोर्ट की ‘फटकार’, फंस गये केजरीवाल!

नई दिल्ली (गौरव ममगाई )। इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। कल सीएम केजरीवाल ने ईडी की जांच व नीयत पर सवाल उठा दिए, लेकिन आज दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रदूषण के मामले में केजरीवाल सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। हाईकोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट का यह रुख सीएम केजरीवाल की टेंशन बढ़ा सकता है।

हाईकोर्ट ने प्रदूषण को कम करने की दिशा में सरकार द्वारा प्रभावी कदम न उठाने पर नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने कहा- क्या आप चाहते हैं कि दिल्ली के लोग गैस चेंबर में रहें। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। बता दें कि पिछले 5 सालों में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर रहा है। दिल्ली में सामान्य मौसम में भी प्रदूषण के रूप में धुंध देखने को मिलती है। वहीं, ईडी कार्यालय में पेश न होने के बाद अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ईडी क्या कदम उठाती है।

क्या है ईडी का मामला

इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने केजरीवाल को 31 अक्टूबर को समन भेजा था, जिसमें 2 नवंबर (कल) को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में बुलाया था, लेकिन केजरीवाल नहीं गए। इस दिन केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश में एक जनसभा में चले गए थे। वहां केजरीवाल ने ईडी के समन का जिक्र करते हुए जांच पर सवाल उठाए थे। आरोप लगाया था कि ये सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया व राज्यसभा सदस्य संजय सिहं को जेल भेजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button