हाथों-पैरों के कालापन को दूर करने के लिए जरुर अपनाएं ये सरल ब्यूटी टिप्स
हाथ और पैर की त्वचा का रंग भी चेहरे जैसा होना जरुरी होता है। क्या आपने कभी अपने हाथों और पैरों की त्वचा की खूबसूरती की तरफ ध्यान दिया है? हाथों और पैरों की त्वचा का रंगत साफ होना भी उतना ही जरुरी होती है।
आज हम आपको बताएँगे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप हाथ और पैर की त्वचा को चमका सकते हैं:
ऐलोवेरा के पत्ते से जेल को निकालकर हाथ और पैरों पर 5 मिनट तक लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो दें।
संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसके पाउडर में दही को मिलाएं और पेस्ट से हाथ पैरों को साफ करें, फायदा होगा।
टमाटर में लाइकोपेन नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है जो बेहतरीन ब्लीच का काम करता है। इससे त्वचा को साफ करें तो रंगत निखरती है। टमाटर को सीधे त्वचा पर रगड़े और फिर पानी से धो दें।रोजाना नहाने से पहले इसे लगाने से कुछ ही दिनों में हाथ पैरों में चमक आ जाएगी।
हल्दी को कच्चे दूध के साथ मिलाकर लगाने से भी फायदा होता है।