मैच फिक्सिंग के आरोपों में दोषी निकला श्रीलंका का ये पूर्व क्रिकेटर
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत मैच फिक्सिंग के आरोपों में पहले ही प्रतिबंधित श्रीलंका पूर्व क्रिकेटर और बॉलिंग कोच नुवान जोयसा को स्वतंत्र पंचाट ने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तीन अपराधों का दोषी करार दिया है. जोयसा पर नवंबर 2018 में आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप तय हुए थे जिसके बाद जोयसा ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई की अपील की थी.
इस बारे में क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी ने गुरुवार को जानकारी देते कहा कि नुवान जोयसा अभी निलंबित रहेंगे और उनकी सजा का ऐलान बाद में होगा. जोयसा यूएई में एक टी-20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित हुए थे. श्रीलंका से 30 टेस्ट और 95 वनडे मैच खेलने वाले जोयसा सितंबर 2015 में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच बने थे और वो श्रीलंका क्रिकेट के हाई परफोर्मेंस केंद्र में काम करते थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।