उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा, कार और डीसीएम भिडंत में चार की मौत

लखनऊ । उत्‍तरप्रदेश के शहर कानपुर (Kanpur) के बिधनू में कनौडिया पेट्रोल पम्प के पास देर रात एक भीषण हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा कार और डीसीएम के बीच आमने-सामने भिड़ंत से हुआ है. टक्कर से कार के परखचे उड़ गए जबकि अनियंत्रित डीसीएम खड्डे में पलट गई. बिधनू पुलिस ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों से शवों को हैलट मार्च्युरी भेजा दिया था.

पुलिस ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे घाटमपुर की ओर जा रही कार मटियारा गांव के निकट कुम्हड़ा लदी तेज रफ्तार डीसीएम से भिड़ गई. इसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. खड्ड में पलटी डीसीएम के चालक और खलासी भाग निकले. पुलिस ने चारों घायलों को कार की बॉडी कटवाकर निकलवाया और अस्पताल भेजा. हैलट में दो अन्य को भी डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

एसओ बिधनू ने बताया कि एक मृतक की शिनाख्त नितिन निवासी उदईपुर, शिवराज के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचीं नितिन की बहनों ने उसके अलावा एक और युवक संदीप की पहचान की है. बहनों के मुताबिक नितिन एक शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था. वहीं, तीसरे मृतक की पहचान बिधनू निवासी अवनीश पाल के रूप में हुई है. वह कक्षा 9 का छात्र था.

इसके साथ ही एक घायल की पहचान नितिन चौरसिया के रूप में की गई है. उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. बाकी मृतक और घायल भी शिवराजपुर के ही बताए जा रहे हैं. एसओ के मुताबिक कार पर दिल्ली का नम्बर है. कार किसकी है, इसकी जानकारी नम्बर के जरिए जुटाकर कार मालिक को भी सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button