भारत में संक्रमण के मामलों में हुई चार गुना वृद्धि, आंकड़े हो जाएंगे भयावय…
नई दिल्ली: आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस के मामलों में पिछले एक महीने में लगभग चार गुना वृद्धि देखी गई है। 15 अप्रैल को 990 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी जो कि 13 मई को 3,525 हो गईं। 15 अप्रैल को 12,330 नए मामले और 13 मई को 78,015 दिखाया गया।
हालांकि, मामले के पॉजिटिव आने की दर 3-4% के बीच मंडरा रही है, जिसकी ऊपरी सीमा अब तक 6.21% है, और मरीजों के ठीक होने की दर में भी भारत में लगातार वृद्धि देखी गई है। वर्तमान में ये 32.8% है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कोविड की तैयारियों के लिए राज्यों में से एक की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले दो सप्ताह मामले दोगुने होने का समय 11 दिन था जो अब 12.6 हो गया है। ये एक संकेत है कि प्रसार धीमा हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में 2.75% सक्रिय कोविद -19 मरीज, वेंटिलेटर पर 0.37% और ऑक्सीजन समर्थन में 1.89% सक्रिय हैं।
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 78 हजार पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3722 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 134 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 78003 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 78003 केसों में 49219 एक्टिव केस हैं, वहीं 26235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं।