स्पोर्ट्स

फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैकियोन ने तोड़ा T20I क्रिकेट का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा इतिहास

नई दिल्ली : फिनलैंड में इस समय तीसरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर खेले जा रहे हैं। इसी टूर्नामेंट के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। फ्रांस की क्रिकेट टीम के एक बल्लेबाज ने सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने का कमाल किया है। फ्रेंच ओपनिंग बैटर गुस्ताव मैकियोन (Gustav McKeon) ने ये इतिहास रचा है, जो 18 साल और 280 दिनों की उम्र में मेंस T20I क्रिकेट में सबसे कम उम्र शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं।

वानता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ गुस्ताव मैकियोन ने 61 गेंदों में 109 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें पांच चौके और नौ छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया। जजई ने 20 साल 337 दिनों की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेली थी। 2019 में जजई ने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 162 रन की तूफानी पारी खेली थी।

मैकियोन ने चेक गणराज्य के खिलाफ 54 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और इसी के साथ ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अब शीर्ष रन स्कोरर बन गया है। 185 रन उन्होंने 161 की स्ट्राइक रेट और 92.50 की औसत से बनाए हैं। हालांकि, शतक के बावजूद, मैकियोन फ्रांस के लिए मैच फिनिश नहीं कर सके। लास्ट बॉल थ्रिलर में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम के सामने 158 रनों का लक्ष्य था।

Related Articles

Back to top button