राज्यस्पोर्ट्स

फ्रेंच ओपन : मारिया सक्कारी सेमीफाइनल में, विजेता बनने से दो जीत दूर

स्पोर्ट्स डेस्क : साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में यूनान की मारिया सक्कारी ने पिछली विजेता और इस बार आठवीं सीड पोलैंड की इगा स्विटेक को 6-4, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की.

सक्कारी ने इस जीत से साथस्विटेक का रोलां गैरों में 11 मुकाबलों से चले आ रहे विजय रथ को रोका. इस जीत से फ्रेंच ओपन को न सिर्फ नया ग्रैंड स्लेम विजेता मिलेगा बल्कि फ़ाइनल में दो पहली बार पहुंचने वाले प्लेयर भिड़ेंगे.

सक्कारी अब यूनान को पहला महिला ग्रैंड स्लेम खिताब दिलाने से मात्र दो जीत दूर हैं. विजेता ट्रॉफी उन्हें रैंकिंग में टॉप 10 में भी पहुंचा सकती है.

दो दिन पूर्व सक्कारी यूनान की पहली एकल ग्रैंड स्लेम सिंगल क्वार्टर फाइनलिस्ट बनी थीं जब उन्होंने दुनिया की पांचवें नंबर की प्लेयर सोफिया केनिन को मात दी थी. क्वार्टर फाइनल में सक्कारी ने स्विटेक को एक घंटे 35 मिनट में जरया जिससे छले वर्ष की दोनों फाइनलिस्ट को एक के बाद एक टूनार्मेंट से बाहर हो गयी.

17वीं सीड सक्कारी का सेमीफाइनल में गैर वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा से मैच होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में एक घंटे 50 मिनट तक चले मैच में में 24वीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ को 7-6 (8-6), 6-3 से हराया.

क्रेजिकोवा ने सक्कारी से अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं जिनमें इस वर्ष दुबई की जीत भी है. क्रेजिकोवा ने पहला सेट पांच सेट अंक बचाने के बाद जीता.

दूसरे सेट में क्रेजिकोवा ने 5-0 की बढ़त ली लेकिन गॉफ ने वापसी करने की कोशिश की वही क्रेजिकोवा ने छह मैच अंक बचाते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में स्थान बनाया. ओवरआल क्रेजिकोवा ने 27 विनर्स लगाए और 28 बेजां भूलें किन वही गॉफ ने 25 विनर्स लगाए और 41 बेजां भूलें कीं.

Related Articles

Back to top button