राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को कहां से आया PM मोदी को BOSS कहने का विचार, जयशकंर ने सुनाया रोचक किस्सा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद देश लौटे। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई मंत्रियों और सांसदों ने उनका स्वागत किया। पीएम के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर एक छोटा सा कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसे संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा के कुछ किस्से सुनाए।

जयशंकर ने कहा, ”जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में उतरे और जिस आदर से वहां उनका स्वागत हुआ से तो सबने देखा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को ‘द बॉस’ कहा, इसमें भी एक कहानी है। उन्होंने मुझसे कहा कि ये उनके भाषण का हिस्सा नहीं था। ये उनकी भावना थी।”

वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है। इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे। विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसद थे। सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है। 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।”‘

उन्होंने आगे कहै, ”मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना। हिम्मत के साथ बात कीजिए। दुनिया आपको सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।”

प्रधानमंत्री से पहले जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए वहां के नेता, एकेडेमिया और वैज्ञानिक आपसे मिलने के लिए आतुर रहे और उन्होंने आपके साथ गहन शासन के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के मॉडल को दुनिया ने सराहा और समय-समय पर दुनिया के नेताओं ने गंभीरता के साथ लिया।”

Related Articles

Back to top button