स्वतंत्रता दिवस पर ‘गदर 2’ ने की धमाकेदार कमाई, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं तब से फिल्म ने गदर मचा रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म अब तक कई रिकार्ड्स को हासिल कर चुकी है। फिल्म में सनी देओल की धांसू एक्टिंग फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है।
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को 55.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की है। इसी के साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने जहां 40.1 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपनी ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये, चौथे दिन 38.7 करोड़ रुपये का कारोबार की है। फिल्म पांच दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर कुल 229.08 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
फिल्म ‘गदर 2’ साल 2023 में रिलीज हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ‘पठान’ चार दिनों में 212.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘केजीएफ 2’ की हिंदी बेल्ट ने पांच दिनों में 229 करोड़ रुपये का बिजनेस की थी जबकि ‘बाहुबली 2’ ने छह दिनों में 224 करोड़ रुपये का कारोबार की थी। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक सभी का प्यार मिल रहा है।
सनी देओल की पिछले कई सालों से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। इतना ही नहीं फिल्म ‘गदर 2’ को पाकिस्तान से भी प्यार मिल रहा है। फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष रंधावा, सिमरत कौर और गौरव चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं।